लॉरेन सैंचेज़ ने जेफ बेज़ोस से शादी के बाद बदला अपना इंस्टाग्राम यूज़रनेम

एमेज़ॉन के संस्थापक जेफ बेज़ोस से शादी के बाद लॉरेन सैंचेज़ ने अपना इंस्टाग्राम यूज़रनेम बदलकर लॉरेन सैंचेज़ बेज़ोस कर लिया है। वेनिस (इटली) में हुई शादी के बाद उन्होंने अपने पुराने सभी पोस्ट डिलीट कर दिए हैं और सिर्फ दो वेडिंग पोस्ट छोड़े हैं। इस शादी में किम करदाशियां, इवांका ट्रंप और ओपरा विन्फ्रे जैसे सेलिब्रिटी शामिल हुए थे।

Load More