लुलु ग्रुप के युसूफ ने घर से निकाली गई केरल की महिला का चुकाया ₹8 लाख का लोन, दिए ₹10 लाख
लुलु ग्रुप के बिलियनेयर चेयरमैन एमए युसूफ अली ने केरल में घर से निकाली गई एक महिला का ₹8 लाख का लोन चुकाया है और उसे एफडी के लिए ₹10 लाख दिए हैं। महिला ने मकान बनाने के लिए फाइनेंस कंपनी से ₹4 लाख लिए थे। पति के छोड़ जाने के बाद वह 2021 से कर्ज़ नहीं चुका पाई थी।