लालू यादव के घर पहुंचा ताजिया का जुलूस, पूजा करती दिखीं राबड़ी देवी

पटना (बिहार) में मुहर्रम के अवसर पर रविवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के आवास पर ताजिया का जुलूस पहुंचा। इस दौरान राबड़ी देवी ने ताजिए का स्वागत कर पूजा की जिसका वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। वहीं, वीडियो में लालू कुर्सी पर बैठकर जुलूस देखते नज़र आए। इस दौरान जुलूस में शामिल लोग लालू के सामने करतब करते दिखे।

Load More