लीला होटल्स के शेयर मामूली बढ़त के साथ हो सकते हैं लिस्टः एक्सपर्ट्स
मार्केट ऐनालिस्ट्स के अनुसार, 'द लीला' होटल्स की पेरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर के शेयर मार्केट में मामूली बढ़त के साथ लिस्ट हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसके शेयरों को 'लॉन्गटर्म होल्ड' करना चाहिए। गौरतलब है कि श्लॉस बैंगलोर ने ₹3500 करोड़ के आईपीओ की पेशकश की थी जिसमें बोली के आखिरी दिन उसे 4.5 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।