लॉस एंजिलिस में जंगलों की आग के कारण 30,000 लोग घर छोड़ने पर हुए मजबूर, कई गाड़ियां जलीं
लॉस एंजिलिस (अमेरिका) में तेज़ी से फैल रही जंगली आग ने अबतक पैसिफिक पैलिसेड्स में लगभग 3,000 एकड़ ज़मीन नष्ट कर दी है। फायर डिपार्टमेंट प्रमुख क्रिस्टिन क्राउली ने कहा है कि 30,000 लोगों को इलाका खाली करने के आदेश दिए गए हैं। बकौल रिपोर्ट, कई गाड़ियों के जलने के कारण हज़ारों लोगों को पैदल घर छोड़कर भागना पड़ा है।