लिस्ट होते ही इस शेयर में लगा अपर सर्किट, खुदरा निवेशकों ने IPO पर लगाई थी ताबड़तोड़ बोली

ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली देव ऐक्सीलेरेटर के शेयरों की बुधवार को BSE पर ₹61.30 और NSE पर ₹61.00 पर एंट्री हुई और लिस्टिंग के बाद यह उछलकर BSE पर ₹64.36 के अपर सर्किट पर पहुंचा। आईपीओ के तहत ₹61.00 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। खुदरा निवेशकों के चलते इसे ओवरऑल 64 गुना से अधिक बोली मिली थी।

Load More