लक्षद्वीप के मिनिकॉय व अगाट्टी द्वीप पर नौसैनिक अड्डे बनाने की तैयारी कर रहा है भारत: खबर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद भारत सरकार द्वारा लक्षद्वीप के मिनिकॉय और अगाट्टी द्वीप पर नौसैनिक अड्डे बनाए जाने की तैयारी की खबरें हैं। बकौल रिपोर्ट्स, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आईएनएस विक्रमादित्य व आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर 4-5 मार्च को मिनिकॉय द्वीप समूह की यात्रा करेंगे और इस दौरान इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।