लखनऊ आम महोत्सव में मची लूट, लोगों ने बोरे व थालियों में भरे आम

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) के अवध शिल्प ग्राम में आयोजित आम महोत्सव के आखिरी दिन महोत्सव में आमों की लूट मच गई और लोगों ने बोरे व थालियों में आम भरे जिसका वीडियो सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लूट के समय वहां कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। घटना से कुछ देर पहले उद्यान मंत्री महोत्सव में शामिल हुए थे।

Load More