लखनऊ के IT ऑफिस में IRS अधिकारी पर हमला, असिस्टेंट कमिश्नर ने कांच का गिलास फेंककर मारा
लखनऊ (यूपी) के इनकम टैक्स ऑफिस में गुरुवार शाम 2 आईआरएस अधिकारियों के बीच मारपीट हो गई। बकौल रिपोर्ट्स, किसी बात पर बहस के बाद असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग पर कांच के गिलास व पेपर वेट से हमला कर दिया। घटना में यूपी की आईपीएस अधिकारी रवीना त्यागी के पति गौरव गर्ग घायल हो गए।