लखनऊ के लुलु मॉल के सुपरवाइज़र ने महिला का किया रेप, मुसलमान बनने का बनाया दबाव
लखनऊ (यूपी) के लुलु मॉल के फरहाज नामक कैश सुपरवाइजर पर मॉल की ही एक महिला कर्मचारी ने रेप का आरोप लगाया है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता ने बताया कि फरहाज ने उस पर मुसलमान बनने का दबाव बनाया। बकौल पीड़िता, विरोध करने पर फरहाज ने उसे पीटा और सिगरेट से भी दागा।