लखनऊ केजीएमयू में नॉन-टीचिंग ग्रुप B व ग्रुप C के 332 पदों पर निकली भर्ती

लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के 332 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार वेबसाइट www.kgmu.org पर जाकर 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 1 जुलाई 2024 तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयुसीमा 18-वर्ष और अधिकतम 40-वर्ष होनी चाहिए और जनरल, ईडब्ल्यूएस व ओबीसी को ₹2,360 और एससी व एसटी को ₹1,416 फीस देनी होगी।

Load More