लखनऊ में HDFC बैंक की महिला अफसर की ऑफिस में कुर्सी से गिरने के बाद हुई मौत
लखनऊ में HDFC बैंक की एक महिला अफसर की ऑफिस में कुर्सी से गिरने के बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। 45-वर्षीय मृतका सदफ फातिमा के सहकर्मियों ने बताया है कि वह काम को लेकर तनाव में रहती थीं। घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, "ऐसे समाचार देश में वर्तमान अर्थव्यवस्था के...दबाव के प्रतीक हैं।"