लखनऊ में फर्ज़ी IAS अधिकारी हुआ गिरफ्तार, लग्ज़री गाड़ियों में घूमता था
लखनऊ (यूपी) में सौरभ त्रिपाठी नामक फर्ज़ी आईएएस अधिकारी गिरफ्तार हुआ है जो लोगों पर रौब झाड़ता था और उन्हें ठगता था। आरोपी के पास से 6 लग्ज़री गाड़ियां, लैपटॉप, नकली पहचान पत्र, विज़िटिंग कार्ड, लाल-नीली बत्ती और कई फर्ज़ी दस्तावेज़ मिले हैं। आरोपी कथित तौर पर यूपी सरकार व दूसरे राज्यों के सरकारी कार्यक्रमों में शामिल हो चुका था।