लखनऊ में हफ्ते में दूसरी बार ट्रेन पलटाने की साज़िश, ट्रैक पर रखा मिला लोहे का दरवाज़ा

लखनऊ (यूपी) में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार ट्रेन पलटाने की साज़िश रची गई। एक रेलवे कर्मचारी के मुताबिक, बुधवार तड़के सूचना मिली कि किसी ने रेलवे लाइन पर लोहे का दरवाज़ा रख दिया है और पटरियो में लगने वाली पन्ड्रोल क्लिप भी गायब है। एक ट्रेन दरवाज़े के ऊपर से गुज़र गई लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ।

Load More