लगा जैसे भूकंप आया हो, बहुत सारी बॉडी पड़ी हुई थी: अहमदाबाद विमान हादसे का प्रत्यक्षदर्शी

अहमदाबाद (गुजरात) में एअर इंडिया विमान हादसे के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है, "मैं घर में बैठा था, लगा जैसे भूकंप आया हो।" युवक ने बताया, "मैं बाहर निकला तो धुआं ही धुआं था। पता नहीं था कि प्लेन क्रैश हुआ है...यहां आया तो बहुत सारी बॉडी पड़ी हुई थीं।" क्रैश हुए विमान में कुल 242 लोग सवार थे।

Load More