लगा था 'लैला मजनू' के बाद मशहूर हो जाऊंगी: तृप्ति डिमरी
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने कहा है कि उन्हें लगा था कि वह फिल्म 'लैला मजनू' (2018) करने के बाद मशहूर हो जाएंगी। तृप्ति ने कहा, "लगा था कि मशहूर होने के बाद सब्ज़ियां खरीदने के लिए बाहर नहीं जा पाऊंगी।" उन्होंने कहा, "आज जब लोग कहते हैं, 'थिएटर में यह फिल्म देखनी चाहिए थी' तब लगता है...देर है अंधेर नहीं।"