लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारें हो सकती हैं महंगी! GST पैनल ने की है यह सिफारिश
जीएसटी काउंसिल ने ₹40 लाख से ऊपर की लग्ज़री इलेक्ट्रिक कारों पर टैक्स 5% से 28% और ₹20-40 लाख वाली कारों पर 18% करने का प्रस्ताव दिया है। रॉयटर्स ने सरकारी दस्तावेज़ के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कारण यह बताया गया कि ये कारें समाज के 'उच्च वर्ग' के लिए होती हैं और ज़्यादातर आयातित होती हैं।