लग्ज़री फैशन ब्रैंड Prada ने मानी भारतीय कोल्हापुरी चप्पलों से 'प्रेरणा' लेने की बात

लग्ज़री फैशन ब्रैंड प्राडा ने महाराष्ट्र चेंबर ऑफ कॉमर्स को पत्र लिखकर माना है कि उन्होंने नई सैंडल के डिज़ाइन की प्रेरणा भारत की कोल्हापुरी चप्पलों से ली थी। प्राडा ने ये चप्पलें फैशन शो 2026 में दिखाई थीं जिसकी लोगों ने आलोचना की। ब्रैंड ने कहा कि वह भारत के स्थानीय कलाकारों से इसपर बात करना चाहता है।

Load More