लगातार 6 दिन से गिर रहा येस बैंक का शेयर, जानें इसको लेकर क्या है एक्सपर्ट्स की सलाह
येस बैंक के शेयरों में बुधवार को लगातार छठे दिन गिरावट दिखी। इसको लेकर एक्सपर्ट किरण जानी का कहना है कि निवेशकों को इसमें ₹18.50 पर स्टॉप लॉस का सख्ती से पालन करना चाहिए। वहीं, एक्सपर्ट शिजू कुथुपालक्कल के अनुसार, जब तक इसमें ₹20.60 से ऊपर का एक ब्रेकआउट नहीं दिखेगा तब तक इसमें तेज़ी की गुंजाइश कम है।