लगातार 7 दिन की तेज़ी के बाद गिरा शेयर बाज़ार; 300 से अधिक अंक लुढ़का सेंसेक्स
भारतीय शेयर बाज़ार लगातार 7 दिन की तेज़ी के बाद आज (गुरुवार) गिरावट के बाद बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 315 अंक गिरकर 79,801.43 अंकों पर और एनएसई का निफ्टी 82.25 अंक गिरकर 24,246.70 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। वहीं, सर्वाधिक तेज़ी इंडसइंड बैंक के शेयरों में देखी गई।