लगातार बाल झड़ने पर कौन-कौनसे ब्लड टेस्ट करवाने से चल सकता है समस्या का पता?

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रियंका रेड्डी ने लगातार हेयरफॉल होने पर उन टेस्ट्स के नाम बताए हैं जिनसे हेयरफॉल के कारण का पता लगाया जा सकता है। इन टेस्ट्स में सीबीसी, फेरिटिन, सिरम आयरन, थायरॉयड फंक्शन, विटामिन-डी, विटामिन बी12 व फोलेट, सिरम ज़िंक, इंसुलिन, डीएचईए, टेस्टोस्टेरोन, पीसीओसी और सीआरपी शामिल हैं। डॉक्टर ने स्ट्रेस/मेंटल हेल्थ इशू को भी हेयरफॉल का कारण बताया।

Load More