लग्ज़री फूड सर्विस कंपनी लाएगी IPO, ₹160 करोड़ के नए शेयर करेगी जारी
मुंबई की लग्ज़री फूड सर्विसेज़ कंपनी Foodlink F&B Holdings (India) ने अपना आईपीओ लॉन्च करने के लिए सेबी के पास आवेदन दाखिल किया है। इसमें ₹160 करोड़ तक के नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.19 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल होगा। बकौल कंपनी, वह आईपीओ के ज़रिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल अपने विस्तार और कर्ज चुकाने में करेगी।