लड़कियों की शिक्षा पर काम करने वाली भारतीय संस्था 'एजुकेट गर्ल्स' को मिला रेमन मेग्सेसे अवॉर्ड
दूरदराज के गांवों में स्कूल न जाने वाली लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करने वाली गैर-लाभकारी भारतीय संस्था 'एजुकेट गर्ल्स' को रेमन मेग्सेसे-2025 पुरस्कार मिला है। 2007 में सफीना हुसैन द्वारा शुरू की गई इस संस्था ने ग्रामीण इलाकों में 20-लाख से अधिक लड़कियों को शिक्षा तक पहुंचाया और इनकी पढ़ाई जारी रखने की दर 90% से ज़्यादा रही।