लड्डू गोपाल की मूर्ति को स्नान कराने के बाद बर्तन के पानी का क्या करें?
संत प्रेमानंद महाराज ने हाल ही में बताया था कि लड्डू गोपाल की मूर्ति को स्नान कराने के बाद बर्तन में इकट्ठा हुए पानी का क्या करना चाहिए। उन्होंने कहा, "थोड़े से जल को ग्रहण करें...घर में अगर तुलसी का पौधा है तो बाकी जल उसमें डाल दें। वरना एक पात्र में जल इकट्ठा कर नज़दीकी नदी में मिला दें।"