लद्दाख में इसी साल शुरू होगा दुनिया का सबसे ऊंचा गामा-रे टेलीस्कोप

लद्दाख में स्थापित हुआ दुनिया का सबसे ऊंचा और भारत का सबसे बड़ा गामा-रे टेलीस्कोप इस साल शुरू हो जाएगा। समुद्र तल से लगभग 4,300 मीटर ऊपर स्थित यह मेजर एटमॉस्फेरिक शेरेनकोव एक्सपेरिमेंट टेलीस्कोप (एमऐसीई) सौर ऊर्जा से चलेगा। एमऐसीई हाई-एनर्जी कॉस्मिक गामा-रे के वायुमंडल से टकराने के बाद उत्पन्न हुई शेरेनकोव रेडिएशन की लघु रोशनी का पता लगाएगा।

Load More