ललित मोदी ने लिंक्डइन पर '20,000 सवाल' पूछे जाने के बाद बताया कि उन्होंने भारत क्यों छोड़ा

पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी ने बताया है कि उन्होंने भारत क्यों छोड़ा और कहा कि उन्हें लिंक्डइन पर इसको लेकर 20,000 से अधिक सवाल पूछे गए। ललित ने मीडिया ट्रायल का हवाला देते हुए कहा कि उनके पास विकल्प नहीं था और सरकार उनके साथ नहीं थी। उन्होंने 'फिक्सिंग माफिया' और बीसीसीआई में ईर्ष्या को भी इसका कारण बताया।

Load More