लेक्लर ने निकी लौडा की 1974 £1-मिलियन फेरारी कार को कराया क्रैश, वीडियो आया सामने
फेरारी F1 टीम के ड्राइवर चार्ल्स लेक्लर ने मोनाको के ऐतिहासिक ग्रां प्री. में 3-बार के विश्व चैंपियन निकी लौडा की 1974 £1-मिलियन फेरारी कार को क्रैश करवा दिया। ब्रेक फेल होने के बाद लेक्लर ने कार से नियंत्रण खो दिया और यह दीवार से जा टकराई। लेक्लर पिछले साल भी मोनाको में क्वॉलिफाइंग रेस के दौरान दुर्घनाग्रस्त हुए थे।