लेखिका तस्लीमा नसरीन ने कहा 'बच्चन जी सोचते हैं उनका बेटा बेस्ट है'; अभिषेक ने दी प्रतिक्रिया
लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्विटर पर गुरुवार को कहा, "अमिताभ बच्चन जी सोचते हैं कि उनके बेटे अभिषेक के अंदर उनके सारे गुण आ गए हैं और उनका बेटा सर्वश्रेष्ठ है। अभिषेक अच्छा है लेकिन अमित जी जितना प्रतिभावान नहीं है।" इस पर अभिषेक ने कहा, "प्रतिभा के मामले में पिता के करीब कोई नहीं है...वह हमेशा 'द बेस्ट' रहेंगे।"