लोग मुझे कहते थे 'बहुत मोटी और काली हो गई है', शादी कौन करेगा: सोनम कपूर
सोनम कपूर ने अरबाज़ खान के शो 'पिंच' पर कहा है कि उन्हें काफी लंबे समय तक बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, "जब मैं पतली थी तो लोग मुझे जिराफ बुलाते थे...और वज़न बढ़ने पर मुझे देखकर कहते थे बहुत मोटी हो गई है...काली हो गई है...शादी कौन करेगा।" सोनम ने कहा बॉडी शेमिंग सही नहीं है।