लड़कियों पर विवादित बयान देतीं ऋतंभरा का पुराना वीडियो आया सामने, कहा- नंगे होकर पैसे कमाओगी?
साध्वी ऋतंभरा का एक प्रवचन में हिंदू स्त्रियों पर विवादित बयान देने का पुराना वीडियो सामने आया है। उन्होंने रील बनाने वाली लड़कियों पर कहा, "यह देखकर शर्म आती है, पैसा कमाओगे तुम? क्या नंगे होकर पैसा कमाओगे? गंदे ठुमके लगाकर, गंदे गाने गाकर पैसा कमाओगे? मुझे समझ नहीं आता कि उनके पतियों और पिताओं को यह स्वीकार कैसे है।"