वृंदावन के प्रेम मंदिर में पत्नी के पैरों में माथा टेककर रील बनाते युवक पर भड़की बुज़ुर्ग महिला
वृंदावन के प्रेम मंदिर परिसर में पत्नी के पैरों में माथा टेककर रील बना रहे युवक पर एक बुज़ुर्ग महिला भड़क गई जिसका वीडियो वायरल हो गया है। महिला ने कपल को उचित व्यवहार करने की नसीहत देते हुए कहा, "सारी हद खत्म कर दी क्या? औरत के पैर में माथा टेक रहा है। मां-बहन के पैर छुओ।"