इंडिगो ने विक्रम सिंह मेहता को अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है। बकौल इंडिगो, मेहता चेयरमैन के पद पर वेंकटरमणी सुमंत्रन की जगह लेंगे जिन्होंने चेयरमैन के तौर पर अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद पद छोड़ दिया था। मेहता मई-2022 से इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के निदेशक मंडल के सदस्य हैं।