वीकली ऑप्शंस को बंद करने की खबरों को SEBI चीफ ने किया खारिज, 5% चढ़ा BSE का शेयर

सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने कहा है कि वीकली ऑप्शंस को बंद करने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, "यह खबरें गलत और बेबुनियाद हैं।" इसके बाद बुधवार को बीएसई के शेयर में 5% की रिकवरी दिखी। रिपोर्ट्स थीं कि सेबी ऑप्शन वॉल्यूम घटाने और कैश वॉल्यूम को बढ़ाने के तरीकों पर विचार कर रहा है।

Load More