वीज़ा पर भारत आए पाकिस्तानी शख्स ने दिल्ली में की युवती से सगाई, पत्नी ने कराची से खोली पोल

कराची (पाकिस्तान) की एक महिला ने इंदौर (एमपी) की सिंधी पंचायत में शिकायत की है कि लॉन्ग टर्म वीज़ा पर भारत आए उसके पति ने दिल्ली में एक युवती से सगाई कर ली है। पंचायत ने कलेक्टर से आवेदन कर शख्स को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग की है। बकौल रिपोर्ट्स, शख्स ने भारत में कुछ संपत्ति भी खरीदी है।

Load More