वैज्ञानिकों को मिला सबूत- अंतरिक्ष से आए जीवन की नींव रखने वाले तत्व

जर्मन शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में पाया है कि जीवन के निर्माण खंड अंतरिक्ष में व्यापक रूप से मौजूद हो सकते हैं। शोधकर्ताओं ने ओरायन तारामंडल में एक प्रोटोस्टार के आसपास 12 से अधिक जटिल कार्बनिक अणुओं का पता लगाया है जो डीएनए-आरएनए बनाने में सहायक हैं जिससे संकेत मिलते है कि जीवन अंतरिक्ष में मौजूद पदार्थों से बना था।

Load More