वैज्ञानिक 10 साल से जिस रहस्य का पता लगाने में जुटे थे उसे गूगल के AI ने 48 घंटों में सुलझाया

गूगल के एआई को-साइंटिस्ट ने एक रहस्य को केवल दो दिनों में सुलझा दिया जिसकी तह तक पहुंचने में माइक्रोबायोलॉजिस्ट को एक दशक लगे। वैज्ञानिक पता लगाने में जुटे थे कि क्यों कुछ सुपरबग (जीवाणु, जैसे बैक्टीरिया और कवक) एंटीबायोटिक दवाओं से प्रतिरक्षित होते हैं। एआई ने ठीक वैसे ही जवाब दिया जैसे वैज्ञानिकों ने शोध में बताया है।

Load More