विजय केडिया ने लगाया इस कंपनी पर दांव, खरीद डाले 100000 शेयर

दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने अहमदाबाद-बेस्ड इलेक्ट्रिकल कंपनी अद्वैत एनर्जी के 1,00,000 शेयर ₹1,725 प्रति शेयर के भाव पर खरीदे हैं। केडिया ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म केडिया सिक्योरिटीज़ प्राइवेट लिमिटेड के ज़रिए कंपनी के शेयर खरीदे हैं और कंपनी में केडिया की हिस्सेदारी 0.92% हो गई है। वहीं, कंपनी के शेयर गुरुवार को 20% उछलकर ₹1,996 पर पहुंच गए।

Load More