वेटिकन ने जारी कीं ओपन कॉफिन में पोप फ्रांसिस की पहली तस्वीरें
वेटिकन ने मंगलवार को दिवंगत पोप फ्रांसिस की ओपन कॉफिन वाली तस्वीरें जारी कीं। ताबूत में लिटाए गए पोप फ्रांसिस को लाल कपड़ा पहनाया गया है और वह ईसाई बिशपों का पारंपरिक हेडड्रेस पहने व हाथ में माला लिए हुए दिख रहे हैं। गौरतलब है कि उनकी अंत्येष्टि 26 अप्रैल को होगी।