वेट लॉस दवा के नाम पर MP में युवतियों को लगवाई गई ड्रग्स की लत, फिर बना दिया गया सप्लायर

भोपाल (एमपी) में ड्रग्स तस्करों के नेटवर्क का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 लोग गिरफ्तार किए हैं। बकौल रिपोर्ट्स, आरोपी जिम जाने वाली युवतियों को वज़न कम करने की दवा के नाम पर ड्रग्स के डोज़ देते व लत लग जाने के बाद उन्हीं से ड्रग की सप्लाई करवाते थे। आरोपियों से ₹3 लाख की ड्रग्स ज़ब्त हुई है।

Load More