वॉट्सऐप चैनल्स पर जल्द मिलेगा क्विज़ बनाने का फीचर, जानें कैसे करेगा काम
वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो चैनल एडमिन को क्विज़ बनाने की सुविधा देगा। इसे ऐप के एड्रॉयड वर्ज़न 2.25.24.30 के लेटेस्ट बीटा अपडेट में देखा गया है। क्विज़ फीचर मौजूदा पोल सुविधा जैसी ही है लेकिन इसमें एक बड़ा अंतर यह है कि इसमें केवल एक ही सही उत्तर होता है।