वॉट्सऐप ने पेश किया चैट समरी फीचर, AI की मदद से मेसेज करेगा छोटा
मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने यूज़र्स के लिए चैट समरी फीचर पेश किया है जो प्राइवेट चैट्स, ग्रुप व चैनल्स में उपलब्ध है। यह फीचर मेटा एआई की मदद से मेसेज को समराइज़ करेगा। यूज़र्स को अनरीड मेसेजेज़ के लिए एक समरी बटन दिखाई देगा जिससे यूज़र्स पूरी चैट्स के बजाय सिर्फ चैट की समरी पढ़ सकेंगे।