वॉट्सऐप ने सभी ग्रुप्स के लिए पेश किया वॉयस चैट फीचर, कैसे करें इसका उपयोग?

वॉट्सऐप ने वॉयस चैट फीचर को अपडेट किया है जिससे ग्रुप में बिना कॉल किए लाइव ऑडियो बातचीत की जा सकती है। पहले यह सुविधा सिर्फ बड़े ग्रुप तक सीमित थी लेकिन अब सभी ग्रुप में उपलब्ध है। यूज़र्स ग्रुप चैट को ऊपर की ओर स्वाइप और होल्ड करके वॉयस चैट शुरू कर सकते हैं। वॉयस चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी।

Load More