वॉट्सऐप ला रहा है नया फीचर, अब स्टेटस में जोड़ सकते हैं म्यूज़िक

वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है जिसके ज़रिए यूज़र्स अब स्टेटस में म्यूज़िक जोड़ सकते हैं। इस फीचर की अभी टेस्टिंग चल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फंक्शन इंस्टाग्राम के म्यूज़िक कैटलॉग के समान है जो यूजर्स को ट्रैक खोजने, ट्रेंडिंग म्यूज़िक और शेयर करने के लिए गाने के स्पेसिफिक पार्ट्स को चुनने की अनुमति देती है।

Load More