वॉटर पार्क में झूला टूटकर गिरने से महाराष्ट्र में शख्स की हुई मौत, सामने आया घटना का वीडियो
सोलापुर (महाराष्ट्र) के एक वॉटर पार्क में बीते दिनों ऑक्टोपस थीम वाले झूले में सवार 3 लोग बीच हवा में अचानक झूला टूटने से ज़मीन पर गिर गए जिसका वीडियो सामने आया है। घटना में सिर में गंभीर चोट लगने से एक 35-वर्षीय शख्स की मौत हो गई। पुणे निवासी शख्स अपनी कंपनी के कर्मियों संग वॉटर पार्क आया था।