वोडाफोन आइडिया चाहती है AGR बकाए में ₹30000 करोड़ की राहत, शेयर 4% उछला
वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गुरुवार को बीएसई पर लगभग 4% तक की तेज़ी आई और कीमत ₹7.25 के हाई तक गई। 'मनीकंट्रोल' की एक रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका दायर कर एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) बकाया में ₹30,000 करोड़ से अधिक की राहत मांगी है।