वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लैटफॉर्म ज़ूम ने बदला अपना लीगल नाम
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लैटफॉर्म ज़ूम ने अपने लीगल नाम में बदलाव किया है। ज़ूम ने अपना नाम ज़ूम वीडियो कम्युनिकेशन से बदलकर ज़ूम कम्युनिकेशन कर लिया है। कंपनी के सीईओ एरिक युआन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, "ज़ूम अब वीडियो मीटिंग प्लैटफॉर्म से कहीं बढ़कर है। हम एक एआई-फर्स्ट कंपनी हैं जो मॉडर्न हाइब्रिड समाधान प्रदान करती है।"