वित्त वर्ष 2025 में सबसे अधिक वेतन पाने वाले बैंकर हैं HDFC बैंक के CEO, मिली इतनी सैलरी
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक के सीईओ शशिधर जगदीशन वित्त वर्ष 2025 में भारत के सबसे अधिक वेतन पाने वाले बैंकर हैं। बकौल रिपोर्ट, उन्हें ₹12.08 करोड़ सैलरी और एम्प्लॉई बेनेफिट्स के तहत करीब ₹42 करोड़ के ईएसओपी मिले। उनके बाद ऐक्सिस बैंक के सीईओ अमिताभ चौधरी हैं जिन्हें ₹9.11 करोड़ सैलरी व ₹30 करोड़ के ईएसओपी मिले।