वेदांता के कारोबार विस्तार का बड़ा प्लान, दुनियाभर की कंसल्टिंग कंपनियों ने दिखाई दिलचस्पी
वेदांता अगले 3 साल में अपने परिचालन का महत्वपूर्ण विस्तार करने की योजना बना रही है जिसके तहत कंपनी 4 इकाइयों - वेदांता एल्युमिनियम, तेल और गैस, बिजली और लौह एवं इस्पात में पुनर्गठन करेगी। कंपनी इस दौरान धातु, खनन और हाइड्रोकार्बन क्षेत्र में विकास परियोजनाओं पर $20 बिलियन खर्च करेगी जिसमें दुनिया की कई कंसल्टिंग कंपनियों ने रुचि दिखाई।