वेदांता ने JP असोसिएट्स के अधिग्रहण के लिए अदाणी समूह को पछाड़ा, ₹17000 करोड़ में हुई डील

वेदांता ने कर्ज़ में डूबी कंपनी जयप्रकाश असोसिएट्स (जेएएल) का अधिग्रहण करेगी। वेदांता ने अदाणी ग्रुप को पछाड़ते हुए ₹17,000 करोड़ की सफल बोली लगाई और वेदांता के मालिक अनिल अग्रवाल इसके नए मालिक होंगे। गौरतलब है, रियल एस्टेट, सीमेंट, बिजली, होटल क्षेत्र में काम करने वाली जेएएल ऋण भुगतान में चूक के बाद दिवाला कार्यवाही से गुज़र रही है।

Load More