वृद्धावस्था पेंशन लेने ओडिशा में 2 किमी तक 'घिसटते हुए' सरकारी दफ्तर पहुंची 80 वर्षीय महिला

ओडिशा के केंदुझर ज़िले में चल पाने में असमर्थ एक 80-वर्षीय महिला को वृद्धावस्था पेंशन लेने के लिए लगभग 2 किमी तक 'घिसटते हुए' पंचायत कार्यालय जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। वृद्धा ने बताया, "हम पेंशन के पैसों से अपने दैनिक खर्च पूरे करते हैं...मेरे घर पर पेंशन देने कोई नहीं आया...तो मेरे पास इसके अलावा विकल्प नहीं था।"

Load More